शिक्षक दिवस पर बीबी कालेज में आयोजित हुया रक्तदान शिविर
आसनसोल । शिक्षक दिवस के अवसर पर बीबी कालेज के छात्र युनियन और लायन्स क्लब आफ आसनसोल ईस्ट की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । बीबी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु और लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. सर्वाज्ञ ने संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर अभिनव मुखर्जी, शोभन दास,
शिलादित्य राय, सहित बी बी कालेज के तमाम छात्र उपस्थित थे। शिविर से 40 युनिट रक्त संग्रह किया गया । इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सबको रक्तदान के लिए प्रेरित किया क्योंकि इनके अनुसार रक्तदान एक महान दान है।