देन्दुआ में अनियंत्रित मिनी बस ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, कई गम्भीर रूप से घयाल
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत चित्तरंजन-आसनसोल मुख्य मार्ग में देन्दुआ बालाजी ग्लास कारखाना के पास सोमवार सुबह मैथन से आसनसोल की ओर जा रही मिनी बस अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वहीं घटना में लगभग 20 यात्री घयाल हो गए। जिसमें एक दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घयाल बताये जा रहे है। घटना के तत्काल सालानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैथन से आसनसोल की ओर जा रही मिनी बस(WB37A8288) देन्दुआ में बालाजी कारखाना के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे जा घुसी। जिसमें मिनी बस में आगे की तरफ बैठे सभी सवार यात्री गम्भीर रूप से घयाल हो गये। साथ ही मिनी बस में सवार अन्य यात्री भी घयाल हो गये। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मिनी बस को किरान की मदद से जब्त कर थाना ले गई। जबकि घटना के बाद बस चालक, सहायक एवं फरार बताये जा रहे है।