निगम के 10 बोरो चेयरमैनों को चैताली तिवारी ने दी सलाह
आसनसोल । बीते दिनों मेयर बिधान उपाध्याय ने आसनसोल नगर निगम के 10 बोरो चेयरमैन के नामों की घोषणा की थी। सोमवार आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने सभी 10 बोरो चेयरमैन को अग्रिम शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि बोरो चेयरमैन के नामों की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी बोरो चेयरमैन को सलाह दी कि कम से कम वह मेयर की बात सुनकर काम करें। क्योंकि नगर निगम में कोई भी मेयर की बात नहीं सुनता है।