शिक्षक दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
अंडाल । शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अवनी भूषण दुबे ने अपने स्वर्गीय पिता सूरज नाथ दुबे के सम्मान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर सर्वप्रथम स्व. सूरज नाथ दुबे की तस्वीर पर माल्यर्पण किया गया। मौके पर विभिन्न स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार आर्य
एवं विजय दास के द्वारा किया गया। आपको बता दें कि स्वर्गीय सूरज नाथ दुबे अंडाल हिंदी हिंदू विद्यालय के शिक्षक रह चुके थे। यह क्यूज प्रतियोगिता अंडाल बाजार के एक निजी मैरिज हॉल में किया गया जिसमें करीब 50 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो मकेश्वर रजक, प्रो राजेन्द्र शर्मा, आर एन आचार्या, बिनोद पांडेय, अभिनव वर्मा, ए अहमद सहित अन्य उपस्थित थे