मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
आसनसोल । हीरापुर थाना क्षेत्र स्थित इस्माइल इलाके में मारपीट करने से जुड़े मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर हीरापुर थाना पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान चलाकर आरोपी विशाल इक्का, प्रशांत मोदी तथा रमेश मोदी नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को रविवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत मंजूर कर उन्हें रिहा कर दिया।
छापामारी में अवैध बालू सहित एक गिरफ्तार
आसनसोल । बीते शनिवार की रात कुल्टी थाना पुलिस ने अपने इलाके में सघन छापामारी अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन में लदी अवैध बालू सहित भोलानाथ माझी नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा। उक्त वाहन में लदे बालू को जब्त कर उस आरोपी को रविवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन पर लदी बालू एनएच 2 के माध्यम से कहीं जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन सहित आरोपी को धर दबोचा।
अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
आसनसोल । कुल्टी थाना पुलिस के अधिकारियों ने कुल्टी क्षेत्र के सियालडंगाल इलाके में अपना सघन छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ दो आरोपी सागर गुप्ता तथा किरण बाउरी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत मंजूर कर उन्हें रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।