टीएमसी : 4 राज्यों में ‘स्टेट पार्टी’ होने की शर्त पूरी न करने में असमर्थ रही टीएमसी, राष्ट्रीय पार्टी की नहीं मिली मान्यता
कोलकाता । टीएमसी 4 राज्यों में ‘स्टेट पार्टी’ होने की शर्त पूरी करने में असफल रही। चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में तृणमूल कांग्रेस की मान्यता वापस कर दी। नतीजतन अब से टीएमसी सिर्फ क्षेत्रीय पार्टी रह गई। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ भाकपा और शरद पवार की राकांपा को राष्ट्रीय दल का खिताब गंवाना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की पहचान मिली।