आसनसोल जेल से रिहा होने के बाद जितेंद्र तिवारी कोलकाता जाने के क्रम में मां घाघरबुड़ी मंदिर में किया पूजा
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को मंगलवार आसनसोल अदालत में पेश किया गया जहां उनको जमानत मिली। ज्ञात हो कि सोमवार कोलकाता हाई कोर्ट से उनको जमानत मिल चुकी थी। मंगलवार उनको आसनसोल अदालत में लाया गया जहां कानूनी कार्यवाई पूरी की गई। कोलकाता उच्च न्यायालय से उनको इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वह आसनसोल में नहीं रह सकते। इसलिए जमानत की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जितेंद्र तिवारी अपनी पत्नी चैताली तिवारी के साथ कोलकाता के लिए रवाना हो गए। लेकिन बीच में उन्होंने मां घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के उपरांत जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि आज उन्होंने मां घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की और सबके लिए मंगल कामना की। अपने समर्थकों के लिए भी मंगल कामना की और उनके लिए भी मंगल कामना की जिन्होंने उन्हें जेल में डलवाया। मां से किसी के लिए भी अमंगल की कामना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह आसनसोल में नहीं रह सकते। लेकिन अदालत का दरवाजा खटखटा एंगे और अदालत का आदेश मिलने पर वह फिर आसनसोल वापस आएंगे। क्योंकि आसनसोल से दूर रहना उनके लिए पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म आसनसोल में हुआ और उनकी अंतिम यात्रा भी आसनसोल से ही निकलेगी। वहीं उनकी पत्नी सह पार्षद चैताली तिवारी ने कहा कि मां के आशीर्वाद से ही जितेंद्र तिवारी के साथ उनकी शादी हुई थी और आज भी जब कुछ दिनों के लिए उन लोगों को आसनसोल छोड़कर जाना पड़ रहा है तो मां का आशीर्वाद लेकर ही वह जा रहे है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी।