पैकेजिंग कार्य के प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप, हंगामा
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर के विभिन्न हिस्सों सहित शिल्पांचल के विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण के नाम पर ठगी करने का आरोप एक संस्था पर लगा है। विभिन्न क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाओं ने बराकर के रामनगर में संस्था जुड़े व्यक्ति को बंधक बना लिया। वह लोग उससे राशि वापसी की मांग करने लगे। घंटों चले विवाद से हंगामा पैदा हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक महिलाये रुपये वापसी की मांग पर अड़ी हुई थी।
महिलाओं ने बताया कि पैकेजिंग के कार्य के प्रशिक्षण के लिए महिलाओं से रुपये लिये गये। प्रशिक्षण के बाद उन्हें कार्य देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन काफी सप्ताह और महीने बीतने के बाद महिलाओं को कोई काम नहीं दिया गया। वहीं जिन महिलाओं से काम कराया गया। उन्हें राशि का भुगतान भी नहीं किया गया। इस तरह का प्रशिक्षण केन्द्र बराकर के कई इलाकों के अलावा डिसरगढ़, कुल्टी एवं बाराबनी में भी चलाया जा रहा था।