तृणमूल कांग्रेस किसी की व्यक्तिगत पार्टी नहीं, यहां किसी की मनमानी नहीं चलेगी – विधान उपाध्याय
जामुड़िया । जामुड़िया ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार शाम को जामुड़िया टाउन हॉल में कर्मी सभा व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्मी सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अधक्ष्य विधान उपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसी की व्यक्तिगत पार्टी नहीं है बल्कि इसकी एक ही कर्ताधर्ता है जिनका नाम ममता बनर्जी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले अनेक लोग दीवाल पर बैठे थे तथा चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे थे। तृणमूल कांग्रेस में किसी की मनमानी नहीं चलेगी चाहे वो कोई भी हो। वहीं कोई भी बिना पार्टी के उच्च नेतृत्व से बात किये किसी अन्य दल के नेता को तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने 44 वर्ष के अभेद किला को ध्वस्त कर इतिहास रच दिया है जिसमे पार्टी कर्मियों का प्रमुख योगदान था। वहीं अब समय आ गया है जब पार्टी के पुराने कर्मियों को सही सम्मान और जगह देना होगा जो पार्टी के स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े हुए है तथा किसी कारण से पार्टी से दूरी बनाये हुए है। कर्मी सभा के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, राज्य प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, जिला चेयरमैन उज्जल चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक आदि द्वारा सम्बोधित किया गया। इस दौरान कर्मी सभा का संचालन तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक 1 अधक्ष्य साधन राय द्वारा किया गया। तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान महिला जिला अधक्ष्य मिनती हाजरा, रानीगंज टाउन अधक्ष्य रुपेश यादव, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अधक्ष्य कौशिक मंडल, निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य दिब्येंदु भगत आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।