शिल्पांचल में टोटो का पंजीकरण शुरू
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने पत्रकारों को बताया कि शिल्पांचल में टोटो का पंजीकरण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि अब से टोटो चालकों को भी ड्राइविंग लाइसेंस लेना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस पर ही रूट दिया रहेगा। जिसपर वह टोटो चला पाएंगे। राजू अहलूवालिया ने कहा कि वर्ष 2016 से वह इस दिशा में संघर्ष कर रहे हैं। जिस तरह से नाबालिग लड़के टोटो चला रहे हैं। अब वह संभव नहीं होगा। वहीं ऑटो के रूट पर जिस तरह से टोटो घुस जाते हैं और एक विस्फोटक स्थिति पैदा हो जाती है। उससे भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से टोटो को लेकर कई समस्याओं का समाधान होगा।