आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में रदबदल, साउथ पीपी प्रभारी पर गिरी गाज
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में रदबदल किया गया है। आसनसोल साउथ पीपी प्रभारी अनंत कुमार राय को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीडी से संजीव दे को पीपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं अनंत कुमार राय को आसनसोल दक्षिण थाना में भेजा गया है। वहीं बीरभूम के विवादित सिउड़ी थाना प्रभारी मोहम्मद अली का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें बीरभूम के डीईबी में भेजा गया है। हावड़ा के हिंसा प्रभावित शिवपुर थाना के इंस्पेक्टर प्रभारी अभिजीत चटर्जी को बनाया गया।