Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में हाईअलर्ट

 

प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोई आया और दोनों भाईयों पर फायरिंग करते हुए निकल गया. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. डीसीपी के अनुसार, मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आगे कुछ भी बताने से उन्होंने फिलहाल इनकार कर दिया. दरअसल, दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच के लिए लाया गया था और इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया से वे बात कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग आए और पहले तो उनलोगों ने अतीक के सिर में गोली मारी और फिर अशरफ पर भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि कुल 10 राउंड फायरिंग हुई है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. हमला करने से पहले कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की थी. पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी पत्रकारों की भीड़ के बीच से निकले और अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपने हाथों को ऊपर कर आत्मसमर्पण कर दिया.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जारी किया बयान घटना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बयान जारी करते हुए अतीक अहमद और अशरफ की मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा, तीन व्यक्ति मीडिया कर्मी बनकर आए थे और बाइट लेने के बहाने उन्होंने दोनों आरोपी भाईयों को गोली मार दी, तीनों को ही पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. उनके नाम अभी नहीं बता सकते. इस गोलीबारी में मानसिंह नाम का एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है.’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे. उन्होंने कहा, ‘अशरफ और अतीक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया जाएगा. दोनों के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल जल्द गठित होगा. दोनों की बॉडी अभी काल्विन अस्पताल में है.’ घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के संपर्क में हैं.

प्रयागराज में हाईअलर्ट, कई इलाक़ों में धारा 144 अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद प्रयागराज में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए हर चौराहे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. प्रयागराज के लिए फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, बांदा और चित्रकूट से भारी पुलिस फोर्स रवाना किया जा चुका है. दोनों भाईयो की हत्या ऐसे समय में हुई है, जबकि 13 अप्रैल को ही झांसी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अन्य आरोपी गुलाम की मौत हो गई थी. दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया. घटना के वक्त अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेशी हो रही थी.

 

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *