बांग्ला नववर्ष पर पूजा अर्चना के लिए मां घाघरबुरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
आसनसोल । बांग्ला नववर्ष के दिन आसनसोल के मां घाघरबुरी मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा। सुबह तीन बजे से ही यहां पर पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। उसके बाद से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। आसनसोल ही नहीं आसनसोल के आसपास से भी भक्तगण आए थे। नए साल के पहले दिन मां से अपने परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया। लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भक्त पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। इस बारे में मंदिर के सेवाईत अर्घ्य चक्रवर्ती ने कहा कि सुबह से ही यहां पर पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह तीन बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई है। इसके बाद लोगों को शांति जल दिया गया सुबह से ही भक्तों का हुजूम मंदिर में उमड़ था। मौके पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए हैं। इस दौरान काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति की तरफ से आने वाले भक्तों के लिए शरबत, चाय का प्रबंध किया गया था। वहीं सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था थी।