पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी इफ्तार पार्टी में हुए शामिल
कोलकाता । मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरा दिन निर्जला उपवास कर शाम को इफ्तार करते है। रविवार कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित सैयद बाबा मजार में वेस्ट बंगाल लिंग्विस्टिक माइनॉरिटी एसोसिएशन की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी शामिल हुए। उन्होंने सभी को इफ्तार पार्टी की शुभकामनाएं दी। वहीं ईद को लेकर अग्रिम बधाई दी। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों लोग शामिल हुए।