सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके के डिपो पाड़ा क्षेत्र में सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आरयूसी क्लब प्रांगण में दसवीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी विशेष रूप से मौजूद थे। रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। इस शिविर से 44 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी के अलावा पार्षद गोपा हलदर, रूपक मजूमदार, सुभाष मुखर्जी, रवि जाना, अशोक पात्रा कलोल बनर्जी प्रदीप सरकार मिहिर राय सुजय मुखर्जी, संजय दत्ता सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। । इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि यह संगठन बहुत दिनों से सामाजिक कार्य करता आ रहा है। कोरोना काल में भी संगठन की तरफ से रक्तदान शिविर सहित कई सामाजिक कार्य किए गए थे और ने बताया कि जब भी इस संगठन की तरफ से कोई सामाजिक कार्य किया जाता है उन्हें जरूर बुलाया जाता है और उनको इस संगठन के कार्यों में जुड़कर भारी खुशी होती है।













