सतैसा से चंद्रचूर मंदिर तक बने नवनिर्मित रास्ता का उदघाटन
आसनसोल । नगर निगम के 58 नंबर वार्ड अन्तर्गत जीटी रोड सतैसा मोड़ से चंद्रचूड़ मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जोड़ने वाली रास्ता का उदघाटन एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी और मेयर विधान उपाध्याय ने नारियल फोड़ कर किया। मौके पर एडीडीए के वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, पार्षद संजय नोनिया, पवन गुटगुटिया, सचिन बालोदिया सहित क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि इस रास्ता के न होने से यहां के लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग 2 तक जाने में काफी असुविधा होती थी। पवन गुटगुटिया तथा अन्य उद्योगपतियों द्वारा बार-बार प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि इस रास्ते को बनाया जाए। एडीडीए की ओर से लगभग 60 लाख रुपए की लागत से 996 मीटर रास्ता का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी में ही इस रास्ता के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी और महज तीन महीना इसका उदघाटन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस रास्ता पर यातायात 15 दिन पहले से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार इसका विधिवत उदघाटन किया गया। तापस बनर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा चाहती हैं कि राज्य के प्रत्येक जिला में रहने वाले लोगों का विकास हो और इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहती है। उनके आदर्शों पर और व्यवसाईयों की बहुत दिनों की मांग पर यह रास्ता का निर्माण किया गया।