कुल्टी के विधायक और उनके पुत्र सह भाजपा नेता पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद

आसनसोल । कुल्टी के विधायक और उनके पुत्र भाजपा नेता को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिस रची गई। जिसमें सुना जा सकता था कि कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए गए है। अजय पोद्दार और उनके बेटे केशव पोद्दार मवेशी तस्करी में संलिप्त हैं और उससे मोटी कमाई करते है। वायरल ऑडियो में दो आवाजें सुनी जा सकती थी। उनमें से एक आवाज भाजपा कार्यकर्ता विभाष सिंह की बताइ जा रही थी। उक्त बाते भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे ने शुक्रवार संध्या भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोलकाता में तृणमूल नेता समीर चक्रवर्ती ने पत्रकार सम्मेलन कर इस ऑडियो को लेकर भाजपा विधायक और उनके बेटे पर हमला किया था। दिलीप दे ने कहा के उस ऑडियो में कही गई बातें पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उस ऑडियो में जो 2 लोगों की आवाज से सुनी जा सकती है। उनमें से एक कंचन सिन्हा की लग रही है। कंचन सिन्हा भाजपा में संगठन के पद पर थे लेकिन जब उनके बारे में पता चला कि वह कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार के खिलाफ और भाजपा पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त हैं और अवैध कारोबार से भी जुड़े हुए है। उनको बीते 16 मार्च को पार्टी पद से हटा दिया गया। दिलीप दे ने कहा के यह पाया गया कि उनकी तृणमूल कांग्रेस से भी अंदर अंदर सांठगांठ है। इसके बाद पंकज साव को वहां पर कन्वीनर बनाया गया था। भाजपा के संविधान के अनुसार अब वही उस मंडल के अध्यक्ष बने है। कंचन सिन्हा को पार्टी की तरफ से शो कॉज किया गया। तब उन्होंने इसका जवाब दिया कि उस ऑडियो को वायरल करने में उनका कोई हाथ नहीं है। वही विभास सिन्हा के बारे में दिलीप दे ने कहा कि उन्होंने खुद एक वीडियो वार्ता में कहा है कि ऑडियो में जो आवाज उनकी कहीं जा रही है।
वह आवाज उनकी नहीं है और उन्होंने कभी भी कुल्टी के विधायक या उनके बेटे के बारे में इस तरह की बातें नहीं कही है। लेकिन कोलकाता में समीर चक्रवर्ती ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस किया उसमें विभास सिन्हा के वीडियो वार्ता को नहीं सुनाया गया सिर्फ ऑडियो के बारे में कहा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि यह तृणमूल का षड्यंत्र है और वह कुल्टी के विधायक का चरित्र हनन करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के कहने पर किया जा रहा है। वही गौ तस्करी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो मवेशियों झारखंड के रास्ते बंगाल में प्रवेश कराई जाती थी। उनको बंगाल पुलिस क्यों नहीं रोकती है। इसमें कौन सम्मिलित है इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक दल है और उनके एक नेता के ऊपर इस तरह के आरोप लगे हैं तो इसकी जांच होगी। लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि इस जांच में टीएमसी के नेता ही दोषी पाए जाएंगे। क्योंकि टीएमसी ही वह पार्टी है जो आज पूरे प्रदेश में गौ तस्करी आदि कर रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल राजनीति करने के लिए इस तरह के घिनौना हथकंडे अपना रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से समर चक्रवर्ती के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, देवतनु भट्टाचार्या सहित अन्य मौजूद थे।













