आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड इलाके में शनिवार को मंत्री मलय घटक के हाथों टीएमसी पार्टी कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, स्थानीय पार्षद गोपा राय, 20 नंबर वार्ड पार्षद अर्जुन माजी, रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पार्थ आचार्या, सचिव आशीष चटर्जी, चिरंजित मुखर्जी(भंबल) , अर्चना भारद्वाज, लालटू मुखर्जी, मीना शर्मा, मुनमुन मालाकार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि पार्टी ऑफिस का मकसद लोगों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी ऑफिस बनाना काफी नहीं है, उस पार्टी ऑफिस को नियमित होने की आवश्यकता है। वहां पर पार्टी के जो भी पदाधिकारी है वह वहां पर बैठे लोगों की बातें सुने लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करें तब पार्टी कार्यालय खोलने का असली मकसद पूरा होगा।