आसनसोल । कुल्टी के विधायक और उनका पुत्र के नाम पर जो वीडियो वायरल हुआ है। उसे लेकर राजनीती शुरू हो गई। जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, वी शिवदासन दासु, कौशिक मंडल सहित अन्य मौजूद थे। नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार और उनके बेटे केशव पोद्दार को लेकर जो ऑडियो वायरल हुआ है। उस ऑडियो को लेकर पत्रकारों के सामने अपनी बातें रखी है। उन्होंने कहा कि जो ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें भाजपा के ही दो पदाधिकारी विभाष सिंह और कंचन सिन्हा बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं उनके वार्तालाप से यह स्पष्ट है कि डॉ अजय पोद्दार के बेटे केशव पोद्दार मवेशी तस्करी में संलिप्त है और इसका पैसा कुल्टी के विधायक तक भी पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं मलय घटक ने कहा कि जो आरोप भाजपा के विधायक और उनके बेटे पर लग रहे हैं और टीएमसी द्वारा नहीं लगाया जा रहा। बल्कि भाजपा के ही पदाधिकारियों द्वारा लगाए जा रहे हैं। उन्होंने भी इसकी जांच की मांग की जब पत्रकारों से यह पूछा गया कि किस एजेंसी द्वारा यह जांच की जानी चाहिए तो मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि एजेंसी आज पूरे बंगाल में जांच कर रहे हैं। वही एजेंसिया करें। लेकिन सच्चाई की तह तक पहुंचे । नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि सोमवार को टीएमसी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त से मिलेगा और इस मामले की निष्पक्ष तथा सघन जांच करवाने की मांग करेगा।