भाजपा मंडल 1 ने किया बूथ सशक्तिकरण पर बैठक
आसनसोल । आसनसोल के धादका रोड स्टेट शांति देवी मार्केट के पास भाजपा मंडल 1 के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह के कार्यालय में संगठन की तरफ से बूथ सशक्तिकरण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई और आने वाले समय में किस तरह से पूरे क्षेत्र में हर बूथ को और मजबूती प्रदान की जाए इस पर चर्चा हुई। साथ ही कालियागंज में एक युवती से साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या के मामले की तीव्र निंदा की गई। वहीं पुलिस द्वारा गोली मारकर एक भाजपा कार्यकर्ता के भाई मृत्युंजय बर्मन की हत्या की भी तीव्र भर्त्सना की गई। इन दोनों मुद्दों के विरोध में किस तरह से यहां आंदोलन खड़ा किया जाए उसकी रूपरेखा तैयार की गई। मौके पर मौजूद नेताओं ने कहा कि अगर शिल्पांचल में भाजपा के संगठन को मजबूती प्रदान करनी है तो बुथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाना होगा जिससे कि टीएमसी के गुंडई का विरोध किया जा सके। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि आसनसोल नगर निगम में जहां-जहां भी भाजपा के पार्षद है। वहां निगम द्वारा जानबूझकर उस वार्ड के लोगों को नागरिक सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। वहां पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराया नहीं जा रहा है। मंडल 1 के नेतृत्व में हुए इस बैठक के दौरान इसका भी विरोध करने की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर भाजपा मंडल 1 अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, आसनसोल नॉर्थ विधानसभा कन्वेनर किशोर कुशवाहा, को- कन्वेनर ओम नारायण प्रसाद, पार्षद गौरव गुप्ता, मंडल 1 उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अनिमेष सिंह, राजेश प्रसाद, तापस घोष, सचिव अजय सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा भट्टाचार्य, महासचिव कार्तिक मुखर्जी तथा चिंटू शर्मा सहित भाजपा मंडल 1 के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।