सांस्कृतिक भोजपुरी कार्यक्रम चैइता में पहुंचे शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । निगम के 58 नंबर वार्ड स्थित धेमोमेन कोलियरी के दुर्गा पूजा मैदान में धेमोमेन कोलियरी चैइता कमेटी की ओर से आयोजित सांस्कृतिक भोजपुरी कार्यक्रम चैइता में शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसाय सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद पहुंचे। आयोजक कमेटी की ओर से कृष्णा प्रसाद को गुलदस्ता देकर एवं उत्तरीय ओढ़ाकर भव्य स्वागगत किया गया। मौके पर प्रधुमन परदेसी (छपरा) और रोशन राज (सिवान) के बीच कंपटीशन हुआ। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।