ट्रेड लाइसेंस बनाने एवं रिन्यू करने का शिविर जल्द लगेगा आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स भवन में
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा के नेतृत्व में मंगलवार चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर राहुल मजूमदार से मिला। पत्रकारों को जानकारी देते हुए शंभू नाथ झा ने कहा कि कुछ दिनों पहले आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से कमिश्नर राहुल मजूमदार को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें ट्रेड लाइसेंस को लेकर हो रही असुविधा के बारे में बताया गया था।
शंभू नाथ झा ने कहा कि वर्तमान में न तो ट्रेड लाइसेंस बन रहे हैं और न ट्रेड लाइसेंस रिन्यू हो रहे हैं। इस वजह से व्यापारियों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इसी मुद्दे पर कमिश्नर राहुल मजूमदार ने उनको बैठक के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि बैठक में कुछ सार्थक पहलुओं पर चर्चा हुई और उनको पूरी आशा है कि बहुत जल्द इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। शंभूनाथ झा ने कहा कि बहुत जल्द आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स में ट्रेड लाइसेंस शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने आशा जताई कि आज जो बैठक हुई। उसके बाद ट्रेड लाइसेंस को लेकर जो दिक्कतें पेश आ रही हैं। उनका समाधान निकल आएगा। मौके पर संतोष दत्ता, विनोद केडिया, अशोक अग्रवाल, अजय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।