रेल कर्मचारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । बीते अगस्त माह में कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके में एक रेल कर्मचारी चंदन पासवान को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले के मद्देनजर कुल्टी थाना पुलिस ने मामले पर अपनी जांच की कमान आगे बढ़ाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा था। जबकि पुलिस ने इस मामले में पुनः एक और आरोपित को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपित का नाम धर्मेंद्र पासवान बताया गया है। उसे शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरोपित की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते अगस्त माह में चिनाकुड़ी इलाके में अकेले रह रहे चंदन पासवान की हत्या कर दी गई थी। उसके शरीर में गोली लगी थी। मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। बताया जाता है कि रिमांड में गये आरोपी से पुलिस उक्त हत्याकांड से जुड़े कई राज उगलवाने का प्रयास करेगी।
डकैती की साजिश रचते पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
आसनसोल । रानीगंज थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलपुर इलाके में अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर इलाके में डकैती करने की साजिश रच रहे तीन आरोपित प्रणव मालाकार, कृष्णा पांडेय तथा अमर शर्मा को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इनके पास से चाकू, रॉड, भुजाली आदि हथियार बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपितों को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की देर रात पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में इकट्ठे होकर डकैती करने की साजिश रच रहे हैं। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा तीन लोगों को धर दबोचा जबकि अन्य कई लोग भागने में भी कामयाब रहे।
हथियार व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान इलाके में छापेमारी कर हथियार के साथ एक आरोपी मोहम्मद आबिद आलम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इसके पास से रिवाल्वर तथा जिंदा कारतूस बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपित को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की सात दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया।
ठगी मामले में पुलिस ने तीन आरोपित को दबोचा, लिया रिमांड
आसनसोल । कुल्टी थाना पुलिस ने ठगी करने के मामले पर पीड़ित पक्ष द्वारा कराए गए शिकायत के आधार पर मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए तीन आरोपित देवनाथ दास, रवि सलूजा तथा सीताराम लाल बेगी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कांड में इस आरोपी की संलिप्तता सामने आने के बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की पांच दिन की रिमांड की मंजूरी देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
छापेमारी में अवैध शराब जब्त, आरोपित पकड़ाया।
आसनसोल-रानीगंज सर्किल आबकारी विभागीय अधिकारियों ने रानीगंज क्षेत्र में स्थित पंजाबी मोड़ के समीप अपना सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ एक आरोपित वीरेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत मंजूर कर उसे रिहा कर दिया। ज्ञातव्य हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से अवैध शराब के कई बोतलों को भी बरामद किया है।