सामाजिक संस्था संस्कार की ओर से निगम के मुख्य द्वार के पास लगाया जाएगा शीतल पानी की मशीन
आसनसोल । सामाजिक संस्था संस्कार की ओर से आसनसोल नगर निगम के मुख्य द्वार के पास शीतल पानी की मशीन लगाने की पहल की गई है। इसके लिए गुरुवार आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में उस जगह का निरीक्षण किया गया। जहां पर शीतल पानी की मशीन लगाई जाएगी। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि संस्कार फाउंडेशन हमेशा जनसेवा कार्य करता रहा है। संगठन की तरफ से जरूरतमंदों को दो वक्त का रोजाना भोजन कराया जाता है। इसके अलावा भी और भी सामाजिक कार्य संगठन के सदस्यों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए संस्कार फाउंडेशन की ओर से आसनसोल नगर निगम के मुख्य द्वार के पास शीतल पानी की मशीन लगाई जाएगी। जिससे कि राहगीरों और बाजार के दुकानदारों को सुविधा हो। जिसका निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कार की तरफ से शहर के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की मशीनें लगाई जा रही है। वहीं संस्कार के सचिव अंकित खेतान ने कहा कि संस्कार उनकी एक सामाजिक संस्था है जिसकी शुरुआत डॉ. जेके खंडेलवाल ने 3 साल पहले की थी। संस्था की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते रहे है। उन्होंने कहा कि संस्कार की तरफ से रक्तदान शिविर जरूरतमंदों को रोजाना दो वक्त का खाना खिलाना, कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम किए जाते हैं। इस भीषण गर्मी को देखते हुए आसनसोल नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने शीतल पानी की मशीन लगाई जाएगी। जिससे कि लोगों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि इस संस्था को चलाने में संस्था के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सेठ, सहायक सचिव विवेक बर्नवाल, कोषाध्यक्ष महेश लाख सरिया सहित संस्कार के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रहती है।