डब्ल्यूबीसीएस नियुक्ति में कुछ परिवर्तन पर चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र
कोलकता। 15 मार्च 2023 को जारी एक नोटिफिकेशन के जरिए डब्ल्यूबीसीएस नियुक्ति में कुछ परिवर्तन किया गया। इस परिवर्तन के कारण हिन्दी, उर्दू, संथाली भाषी प्रत्याशियों को काफी परेशानी होगी। इसे लेकर शुक्रवार पश्चिम बंगाल लिंग्विस्टिक माइनोरिटी एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव ने पश्चिम बंगाल सरकार के चीफ सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है। संस्था की तरफ से बंगाल के गैर बांग्ला स्कूल में क्लास 5 से लेकर 10 तक बांग्ला भाषा को पढ़ाने की मांग की गई, जिससे कि बांग्ला, हिंदी उर्दू माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने जो नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसके कार्यान्वयन पर 5 सालों तक रोक लगाने की मांग की है।