आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ अब्दुल लतीफ, शर्तों में राहत
आसनसोल । आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पशु तस्करी मामले में सोमवार अब्दुल लतीफ पेश हुआ। आरोपी अब्दुल लतीफ को सशर्त जमानत पर रिहा किया गया। हालांकि जमानत की शर्तों में कुछ ढील दी गई है। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में अगली पेशी 20 मई को होगी। आसनसोल स्पेशल कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। तब तक लतीफ को चार दिन में एक बार सीबीआई जांच अधिकारी से मिलना होगा। उस दिन पूछताछ होगी। अब्दुल लतीफ 4 मई तक सात दिन की सुरक्षा में था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कोई नई सुनवाई नहीं हुई। गर्मी की छुट्टी से पहले आगे की सुनवाई की संभावना नहीं है। तो रक्षा कवच चलता रहेगा, इसी तर्क के साथ लतीफ के वकील ने सीबीआई जज से पहले की शर्तों पर जमानत की मांग की। लेकिन जज ने कहा कि उनकी अदालत से लतीफ के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। तो आप उसे यूं ही नहीं छोड़ सकते। लतीफ को शर्तों के अधीन अस्थायी जमानत दी गई थी न कि बिना शर्त। हालांकि पशु तस्करी मामले के सीबीआई आईओ इस दिन कोर्ट नहीं पहुंचे। न्यायाधीश ने सीबीआई के वकील से पूछा कि 27 अप्रैल को आदेश दिए जाने के तीन दिन बाद लतीफ को सीबीआई जांच अधिकारी से मिलना था। क्या यह पूछताछ काफी है या और पूछताछ की जरूरत है? सीबीआई के वकील का कहना है कि 3 दिन बाद की पूछताछ काफी है।