भीषण गर्मी, तेज धुप को देखते हुए तीसरे दिन विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से किया गया शर्बत वितरण
आसनसोल । बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी, तेज धुप ने शिल्पांचलवासियों को भारी परेशानियों में डाल रखा है। जहां हर कोई इस गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है, वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थान के साथ राजनीति से जुड़े लोग भी विभिन्न तरह के शिविर लगाकर कहीं शर्बत तो कहीं शीतल पेय वितरण कर भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने का प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में कल्ला मोड़ बायपास पर शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से तीसरे दिन को शीतल शरबत बताशा वितरण कर राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने का प्रयास किया। इस आयोजन में विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, बिनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद सहित आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। लगभग हजार लोगों के बीच शर्बत वितरण किया गया। मौके पर विजय प्रकाश ने बताया कि शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से गर्मी को केंद्र कर राहगीरों को कुछ हद तक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। वहीं विजय प्रकाश ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जल सेवा शिविर लगातार चलेगा। जब तक कि वर्षात न आ जाए। आसनसोल में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई तापमान एवं शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी में राहत देने का एक छोटा सा प्रयास आज लगातार तीसरे दिन पश्चिम बंगाल के विशेष समाजसेवी श्री कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से आसनसोल कल्ला बाईपास मोड में शीतल पेयजल एवं मीठा शरबत हजारों की संख्या में लोगों को वितरित किया गया।