आसनसोल शहर को व्यवस्थित करने के लिए न ही नगर निगम और न ही प्रशासन चिंतित – शंभूनाथ झा
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने अपने इस पत्र के माध्यम से सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहते है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आसनसोल शहर को व्यवस्थित करने के लिए न ही नगर निगम और न ही प्रशासन चिंतित है। चेंबर ने कई बार अनुरोध किया था कि शहर को व्यवस्थित करने में प्रतिनिधि हर वक्त नगर निगम एवं प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अफसोस किसी ने इस पर पहल नहीं की। चेंबर ने नगर निगम की आय बढ़ाने की बात की और कई सुझाव देने के लिए बैठक करने का प्रस्ताव दिया था। पर अफसोस किसी ने पहल नहीं की। आसनसोल शहर में जहां जनगण को अतिक्रमण से असुविधा हो रही है। वहां कोई कुछ नहीं कर रहा है और उस जगह अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जहां उतना जरूरी नहीं है। आसनसोल बाजार में किसी दिन भयावह दुर्घटना घटेगी और इसका पूरा जिम्मेवारी नगर निगम एवं प्रशासन की होगी। अभी भी वक्त है अगर नगर निगम एवं प्रशासन हमलोगों के साथ एक बैठक कर आसनसोल बाजार को व्यवस्थित करने की चेष्टा करे। आसनसोल बाजार को अतिक्रमणकारी ही नहीं दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। इसलिए जरूरी है नगर निगम को हमारा सहयोग लेना। नगर निगम पार्क बनाने की बात कर रही है। लेकिन पहले से बने पार्क की दयनीय अवस्था पर भी ध्यान देना होगा। अन्त में इतना कहना चाहूंगा शहर को व्यवस्थित करने के लिए हमलोगों का सहयोग ले। आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे जल्द मिलना चाहता है।