एक साथ सात मोटरसाइकिल जल कर हुई राख
बर्नपुर । शिल्पांचल में बीते कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इस भीषण गर्मी के कारण एक साथ 7 मोटरसाइकिल में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गई है। हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर अस्पताल के पिछे गेट के बारी मैदान के पास खड़ी एक साथ 7 मोटरसाइकिल में गुरुवार की दोपहर आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। अस्पताल कर्मियों के सहयोग से किसी तरह पानी डालकर आग को बुझाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कई बाइक को एक जलते हुए देखा। अस्पताल कर्मियों के सहयोग से पानी लाकर आग को बुझाया गया। लोगों ने आशंका जताई है कि भीषण गर्मी के कारण किसी बाइक की टंकी से तेल रिसाव होने के कारण यह घटना घटी है।