आसनसोल । उषाग्राम स्तिथ गुजरात भवन में शुक्रवार आसनसोल और बर्नपुर वैभवी टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल शाखा द्वारा मदर्स डे पालन किया गया। मौके पर रंगारंग कार्यक्रम किया गाया। इस अवसर पर लगभग 400 महिलायें और 400 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने मातृ प्रेम के कुछ नृत्य एवम् गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी बच्चों ने अपनी अपनी माता को ग्रीटिंग कार्ड प्रदान किए। प्रबंधन के तरफ से माता और बच्चों से संबंधित कुछ प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया जिसमे कई महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद सभी महिलायें और शिक्षिकाएं ने मिल कर हिन्दी फ़िल्मी गानों की ध्वनि में जम कर नृत्य किया और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। अंत में आकर्षक व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम का संचालन आसनसोल एवं बर्नपुर की प्रधानाध्यापिकांए अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी ने किया। मौके दोनों स्कूल के डायरेक्टर जगदीश बागड़ी सहित स्कूल की शिक्षिकाएं व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।