बारिश करवाने के लिए इंद्र भगवान को संतुष्ट करने के लिए चंकी सिंह के नेतृत्व में किया गया हवन यज्ञ
आसनसोल। बारिश नहीं होने से किसानों के साथ-साथ आमजन भी परेशान हो गए हैं। जहां किसान अपनी खेती के लिए चिंतित हैं तो वहीं आम लोग भीषण गर्मी और धूप से त्रस्त हैं। शहर सहित देहात क्षेत्रों में बारिश के लिए लोग मंदिर में हवन पूजन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार उषाग्रम दुर्गा मंदिर में तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव चंकी सिंह के नेतृत्व में हवन यज्ञ किया गया। वहीं दुर्गामंदिर के सामने जीटी रोड पर राहगीरों के बीच ठंडा शरबत वितरण किया गया। मौके पर हजारों लोगों को ठंडा शरबत वितरण किया गया। मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद डॉ. अमिताभ बासु, रणवीर सिंह उर्फ जीतू सिंह, दुर्गामंदिर महावीर स्थान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह(बड़कू), प्रवीण मुगराई, सुरेंद्र मेहता, मनोज राय, ए के शुक्ला, बाबन राय, उदय सिंह, शशि तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे। बीते कुछ दिनों से शिल्पांचल में गर्मी ने कहर बरपा रखा है। भीषण गर्मी उस पर सूरज की तीव्रता के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का न होना परेशानियों को और बढ़ा दिया है। इसी के मद्देनजर तृणमूल जिला सचिव चंकी सिंह के नेतृत्व में उषाग्राम दुर्गामंदिर समिति की तरफ से हवन एवं पूजा का आयोजन किया गया। बारिश के देवता इंद्र भगवान को संतुष्ट करने के लिए यह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था।