आसनसोल एसबी गोरई रोड स्थित सुमित्रा घाटी वाइन शॉप में चार लाख की डकैती
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड स्थित सुमित्रा घांटी वाइन शॉप में बंदूक के नोक पर चार लाख की डकैती से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कर्मियों से मारपीट का भी आरोप लगा है। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। शराब दुकान के कर्मी श्यामल दत्ता ने बताया कि रोजाना की तरह साढ़े नौ बजे काउंटर बंद होने के बाद हिसाब मिला रहे थे। उसी दौरान 3 लोग जबरन शटर उठाकर अंदर घुस गए और बंदूक तान दी। दुकान में करीब 4 लाख रुपया था। वह लोग सारे पैसे लूट कर फरार हो गए। दुकान में 2 दिन के बिक्री का नगद राशि रखा हुआ था।