तृणमूल कांग्रेस में कोई छोटा या बड़ा नहीं – बिधान उपाध्याय
आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की तरफ से रविवार को बीएनआर मोड़ के पास स्थित रवीन्द्र भवन में एक सांगठनिक बैठक की गई। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय, प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु, जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, दुर्गापुर के विधायक प्रदीप मजूमदार, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति, तृणमूल जिला चेयरमैन उज्जवल चैटर्जी, तृणमूल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल सहित पश्चिम बर्दवान के तमाम टीएमसी नेताओं के अलावा, बूथ स्तर, पंचायत स्तर के भी तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ में बिधान उपाध्याय ने पत्रकारों
को बताया कि बैठक में हाल ही में गठित पश्चिम बर्दवान जिले के सभी स्तर के टीएमसी पदाधिकारी उपस्थित थे। यहां पंचायत स्तर के नेताओं से लेकर विधायक तक उपस्थित थे। बैठक के दौरान आने वाले समय में टीएमसी को पश्चिम बर्दवान में कैसे और मजबूत बनाया जाए। इसपर चर्चा की गई। बिधान उपाध्याय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे जिन कर्मियों ने पुरी तरह से समर्पित होकर काम नही किया था उनको भी पुरी तन्मयता से काम करना होगा । उन्होंने कहा कि बाराबनी में उनकी पहचान विधायक के रुप में नही बल्कि घर के बेटे के रुप में है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बाराबनी से न निकलने का उनको अब अफसोस है। बिधान उपाध्याय ने कहा कि पार्टी में कोई छोटा या बड़ा नहीं है। सबको एकसाथ मिलकर दल को आगे ले जाने के लिए जद्दोजहद करनी होगी।