अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल। अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ की ओर से दिवंगत निखिलेश दास की स्मृति में बुधवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के कक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में उपस्थित कुछ वकीलों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर कुंडू, अमिताभ मुखर्जी, सोमनाथ चट्टराज, सुब्रत दत्ता, राजा दास, सौरव गांगुली, शांतनु बनर्जी, सनातन धारा, खुर्शीद आलम, गुरप्रीत सिंह, सुरोजित मंडल, लखन पांडेय, आशीष माजी, बिनमय सरकार, आयूब अंसारी, अटानु दास, अरिंदम संगुई, दुर्गा राय, शेसाद्री दुबे, राजेश्वर शर्मा, धीरेन चौधरी, शेख सत्तार आदि वकील मुख्य रूप से मौजूद थे।