सलील मजूमदार के पैनल के सभी उम्मीदवारों ने भारी मतों से जीत दर्ज की
बर्नपुर । भारती भवन के वर्ष 2023- 23 के कार्यकारिणी कमेटी के सभी 9 सीटों पर मौजूदा महासचिव सलील मजूमदार के पैनल के सभी उम्मीदवारों ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ विपक्षी पैनल को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारती भवन के कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव में महासचिव पद पर सलील मजूमदार, कोषाध्यक्ष पद पर नितेश शर्मा, मनोरंजन सचिव पद पर अरुंधुति बनर्जी, खेल सचिव पद पर अभिजीत राजमल्ला तथा लाइब्रेरी सचिव पद शुभमय पाल को जीत मिली है। इसके साथ 4 प्रतिनिधि पदों पर भी सलील मजूमदार पैनल के अरिंदम बनर्जी, गौतम कुमार नायक, कमल बोस तथा सुमन गुहाठाकुरता को भारी मतों से जीत मिली है। वहीं मतगणना के पश्चात सलील मजूमदार के पैनल की जीत होने पर इंटक कर्मियों ने जमकर खुशी मनाई। इस दौरान इंटक नेता हरजीत सिंह सहित अन्य ने विभिन्न पदों के विजयी उम्मीदवारों को फूलों की माला पहनाकर बधाई दी।