बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ विपक्षी गुट के बीच जमकर हुई विवाद
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ विपक्षी गुट के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच लंगर व शर्बत वितरण को लेकर विवाद हुआ। इस घटना को लेकर तनाव को देखते हुए हीरापुर थाना पुलिस गुरुद्वारा के बाहर मौजूद रही। विपक्षी गुट ने आरोप लगाया है कि अखंड पाठ के समापन के बाद लंगर सेवा को लेकर गुरुद्वारा के भीतर स्थित लंगर हॉल में भट्टी लगाई गई थी जिसे मौजूदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बाधा देते हुए भट्टी में पानी फेंक दिया। इस विवाद को बढ़ते देख गुरुद्वारा के बाहर धूप में ही चना प्रसाद के लिये चूल्हा जलाना पड़ा। दूसरी तरफ मौजूदा बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने आरोपो को बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि लंगर हॉल के उपयोग के लिये कमेटी को कोई आवेदन नहीं मिला था। धार्मिक कार्यों में बाधा देने वाले अब धार्मिक कार्य मे बाधा देने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।