दिवंगत माणिक उपाध्याय एवं दिवंगत पप्पू उपाध्याय की याद में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
आसनसोल । नगर निगम के 15 नंबर वार्ड अन्तर्गत मनोहर बहाल फुटबॉल मैदान में एमबीवाईएस की तरफ से दिवंगत माणिक उपाध्याय एवं दिवंगत पप्पू उपाध्याय की याद में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। रविवार को टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया।16 टीमों की इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में दुर्गापुर मंडल
और गड़परिदा की टीमें आमने सामने थी। दुर्गापुर मंडल की टीम ने गड़परिदा टीम को 2-1 से परास्त कर खिताबी जीत हासिल की। बाराबनी के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने प्रतियोगिता के विजेता को 18 हजार रुपये की चेक के साथ ट्राफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये की चेक और ट्राफी.
दी गई। इनके अलावा पुरस्कार वितरण के अवसर पर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, असित सिंह, भानु बोस, बच्चु सोम, उत्तम खां, पिंटु उड़िया, पिंटु यादव, रवीन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं आसनसोल
नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी भी सुबह खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने पंहुचे थे।