आसनसोल। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की ओर से सोमवार आसनसोल क्लब में समर कैंप का आयोजन किया गया। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निधि पसारी बताया कि इन दिनों बच्चों के स्कूल की छुट्टी चल रहा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष बच्चों को पारंपरिक खेल कूद और शारीरिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप में 60 बच्चों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का उत्साह काफी था। लेकिन सिर्फ 60 बच्चों को ही शामिल किया जा सका। वहीं समिति के सचिव रेखा गाड़ीवान ने कहा की इस समर कैंप से बच्चों को काफी सहायता मिलेगी। इस समर कैंप से बच्चों को काफी उपयोगी सिद्ध होता है। मौके पर बच्चों को कई प्रकार के खेल आयोजित हुआ। उनको कई जरूरी चीजें भी बताई गई। मौके पर मधु डुमरेवाल ने बताया कि समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उनसे कई गतिविधियां करवाई गई। पौधा रोपण, म्यूजिकल चेयर सहित ऐसी कई गतिविधियां हैं जो बच्चों के लिए शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर गुंजन अग्रवाल, पूनम गोयल, सिल्की मसकारा, निर्मला गुटगुटिया रेखा गाडियां, रंजना अग्रवाल, रचना माखरिया, चित्रलेखा मांखरिया, स्नेहा खेमानी, रश्मि अग्रवाल, सोनल गाड़ीवान, वंदना अग्रवाल, रोशनी जालान, मीनाक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।