दोमोहनी रेलवे कॉलोनी बजरंगबली मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू
। दोमोहनी रेलवे कॉलोनी ऊपर पाड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य सोमवार से शुरू किया गया। सनद रहे कि बीते दिनों बजरंगबली मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यासायी कृष्णा प्रसाद से मिलकर मंदिर के जीर्ण शीर्ण अवस्था की जानकारी दिया। कृष्णा प्रसाद खुद बजरंगबली मंदिर की अवस्था देखकर तुरंत मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बजरंग बली मंदिर से हजारों लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी बहुत रिटायर्ड होकर दूसरे जगह घर बनाकर है। वहीं बहुत से लोग अपने गांव चले गए। रेलवे कर्मियों के बच्चे पढ़ लिखकर राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी कर रहे है। वह लोग जब किसी कारण आसनसोल आते है। उसके बाद दोमोहनी कॉलोनी घूमने आते है। उस समय बजरंग बली मंदिर को देखकर उनका मन खराब हो जाता है। मंदिर से उनका बचपन का समय याद आ जाता है। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बजरंगबली मंदिर को अत्याधुनिक बनाया जायेगा। ताकि अबकी बार कोई आए तो मंदिर को देखकर कहे कि दोमोहानी रेलवे कॉलोनी का एतिहासिक धरोहर बजरंगबली अपने आप में मिशाल है।