मां पार्वती, गणेश और कार्तिक भगवान की मूर्ति देने के साथ श्रद्धालुओं के नर नारायण सेवा के लिए दिया सामग्री
पांडवेश्वार। पांडवेश्वर विधानसभा अंतर्गत जाम्बाद कोलियरी बेनियाडीह ग्राम में मां पार्वती जी की मूर्ति खंडित हो गई थी। जिसकी सूचना शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद को कुछ दिन पहले गांव के मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आ कर दी थी। कृष्णा प्रसाद से निवेदन किया था की मंदिर में नए मूर्ति की स्थापना और लगभग 5500 श्रद्धालुओं के नर नारायण सेवा की व्यवस्था करने का मदद करे। सोमवार को कृष्णा प्रसाद ने निवेदन का पालन किया। गांव के सदस्यों को मां पार्वती, गणेश और कार्तिक भगवान की मूर्ति दी और साथ में श्रद्धालुओं के नर नारायण सेवा के लिए सामग्रियां भी दिया। इसे लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कृष्णा प्रसाद को धन्यवाद दिया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा “सेवा परमों धर्म ”
“मै सिर्फ़ बोलने में नहीं करने में विश्वास रखता हुं”। उन्होंने कहा कि शिल्पांचल के 200 से ज्यादा बदहाल व जर्जर अवस्था में पड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार करने का अनुरोध आया है। जिसमें कुछ मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।