कुल्टी में महिला तृणमूल कांग्रेस ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
कुल्टी । महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से राधा नगर एथलेटिक क्लब मे शनिवार को महिलाओं के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला टीएमसी की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में दुर्गापुर के सनाका हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा लगभग दो सौ महिलाओ की स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर का संयोजन टीएमसी महिला मोर्चा की जिला नेत्री मौमिता सेनगुप्ता के नेतृत्व मे आयोजित किया गया था। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान महिला टीएमसी की कर्मी सभा आयोजित कर पार्टी को मजबूत बनाने की आह्वान किया गया। इस दौरान टीएमसी महिला कार्यकर्ताओं से एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान कर और सांगठनिक मजबूती पर बल दिया गया। इस अवसर पर महिला टीएमसी की जिला अध्यक्ष अशिमा चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले 2024 में पश्चिम बंगाल की जन नेत्री ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री होंगी, देश की जनता ममता बनर्जी के विकास एवं नेतृत्व क्षमता की मुरीद है। वहीं बंगाल में विपरीत परिस्थिति में राज्य की विकास में नया कीर्तिमान बनाया है। इस अवसर पर कुल्टी के पूर्व विधायक सह जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष कंचन राय, युवा अध्यक्ष बिमान दत्ता, महिला जिला अध्यक्ष असीमा बनर्जी, जिला महासचिव मौमिता सेनगुप्ता, जिला सचिव माला माजी, बोरो चेयरमैन चैतन्य माजी, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष इंद्राणी मिश्रा, टीएमसी नेत्री काकली चटर्जी, टीएमसी नेता पप्पू सिंह, सुब्रत भादुड़ी, अरमान खान, सरोज कर्मकार, सहित विशिष्ट समाजसेवी एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे सहित कमलजीत नोनिया के अलावा कुल्टी ब्लॉक और जिला स्तर के टीएमसी नेता विशेष रूप से उपस्थित थे।