राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के तहत वाटर कूलर मशीन का किया गया उदघाटन
बर्नपुर । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के तहत बर्नपुर के राधा नगर शिव मंदिर रोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में वाटर कूलर मशीन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर मशीन का विधिवत उदघाटन किया। मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा अपने राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर कूलर मशीन लगा रहा है। इतनी कड़ाके की गर्मी में लोगों को नि:शुल्क ठंडा पानी मिल रहा है। इससे अच्छा और पुण्य का काम क्या हो सकता है। मारवाड़ी युवा मंच शहर के व्यस्त रहने वाले इलाकों में घूम घूम कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को चिन्हित कर ऐसी मशीन को लगा रहा है, जिससे आम लोगों को ठंडे पानी की सुविधा का लाभ मिल सके। मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी संस्था है जो की जाति धर्म से ऊपर उठकर सर्व वर्ग के लिए काम करता है। केवल पानी ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों को भोजन, रक्तदान, आर्टिफिशियल लिंब कैलिपर, पठन-पाठन की सामग्री एवं अन्य वस्तुओं को भी समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने में सहायता देता है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सिटी शाखा के अमृतधारा संयोजक अभिषेक केडिया, मंच के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव संदीप दारूका ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच ने अपने 5 मशीन लगाने का जो संकल्प लिया था। उसके अंतर्गत और तीन मशीनों का उदघाटन बहुत जल्द शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में लगाएगा। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पहले इसी माह में शहर के व्यस्त मोड़ भगत सिंह मोड पर एक मशीन का उदघाटन किया गया था तथा शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिला के जिला अस्पताल में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के द्वारा एक वाटर कूलर मशीन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्त के राजनीतिक फोरम के वाईस चेयरमैन आनंद पारीक, शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, सत्यजीत बागड़ी, विशाल अग्रवाल, समाजसेवी नरेश अग्रवाल, पप्पू सिंह, शिव गुटगुटिया, हरिनारायण अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, विश्वनाथ डोकानिया, पार्षद बबीता दास, श्रावणी विश्वास, पवन गुटगुटिया, प्रमोद चौधरी, शंकर लाल शर्मा, असीम सरकार, राजेश पसारी, राजेश गोयल, प्रेम गोयल, सुशील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विमल गुप्ता आदि उपस्थित थे।