आनंद मार्ग धर्म सम्मेलन के दौरान पुनदाग रेलवे स्टेशन पर एक मिनट का अस्थायी ठहराव
1 min read
आसनसोल । आनंद मार्ग धर्म सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिनांक 31.05.2023 से 07.06.2023 तक दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आद्रा मंडल के बोकारो स्टील सिटी और कोटशिला स्टेशनों के बीच पुनदाग रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों का एक (01) मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा। वे ट्रेनों इस प्रकार हैं:-
ट्रेन सं. 13403/13404 रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 15027/15028 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 18105/18106 राउरकेला-जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 18619/18620 रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 03595 बोकारो-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल।


















