आसनसोल जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू वर्जन दिवस
आसनसोल। आसनसोल जिला अस्पताल में विश्व तंबाकू वर्जन दिवस मनाया गया। इस मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट कंकण राय, डॉ. गौतम मंडल, डेंटिस्ट चिकित्सक डॉ. विश्वजीत राय, डॉ. शंकर रीमा, डॉ. संजीव चटर्जी के अलावा और नर्स अन्य चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे। यहां पर तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा हुई और कैसे लोगों को तंबाकू सेवन से दूर रखा जाए इस पर चर्चा हुई। इस बारे में डॉ. निखिल चंद्र दास ने कहा विश्व तंबाकू वर्जन दिवस है। आज का दिन बहुत जरूरी है क्योंकि आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अगर भारत की जनसंख्या के एक या 2 फीसदी लोगों को भी कैंसर होता है तो वह संख्या बहुत ज्यादा होगी। जिसका सीधा प्रभाव हमारे चिकित्सा सुविधाओं पर पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है कि ऐसे प्रयास किए जाएं कि कैंसर को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर सबसे ज्यादा होता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि तंबाकू से दूर रहें और कैंसर को अपने से दूर रखें। उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज एक मात्र उपाय नहीं है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। जिला अस्पताल में एक जागरूक ओपीडी खोला जायेगा।