7 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने का प्रयास से सनसनी, एक पकड़ाया
बर्नपुर । हीरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 83 अंतर्गत आजाद नगर इलाके में बुधवार की दोपहर एक 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने का प्रयास से सनसनी फैल गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बच्ची को छुड़ाकर एक युवक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। आरोपी युवक के साथ मौजूद अन्य युवक फरार हो गये। घटना को लेकर लोगों ने गिरफ्तार युवक को कड़ी सजा देने की मांग की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की दोपहर आजाद नगर निवासी राजा खान की 7 वर्षीय बच्ची को स्थानीय लाल बिल्डिंग समीप नशे में धुत कुछ युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्ची को छुड़ाकर मो. मोईन नामक युवक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भरी दोपहर एक बच्ची का अपरहण करने का प्रयास किया गया। जब एक बच्ची सुरक्षित नहीं तो यहां कोई महिला, युवती कैसे सुरक्षित रह सकती है। पुलिस घटना को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई करे।