आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू आहलूवालिया की पत्नी का निधन
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 अध्यक्ष एवं परिवहन यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू आहलूवालिया की पत्नी रीता अहलूवालिया(52) का निधन गुरुवार रात आसनसोल के एक गैर सरकारी अस्पताल में हो गया। उनके निधन से परिवहन कर्मियों सहित शिल्पांचल में शोक में है। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वह काफी दिनों से बीमार थी। उनका नियमित रूप से डायलिसिस होता था। गुरुवार की रात एक गैर सरकारी अस्पताल में डायलिसिस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर आहलूवालिया परिवार को सुख जताने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। उनका अंतिम संस्कार कला झरिया श्मशान घाट पर किया जाएगा।