अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है। आचार्य महाश्रमण
02 जून
मौत एक वास्तविक अतिथि है। वह बिना तिथि दिनांक दिए आती है। इस अतिथि के स्वागत की तैयारी सदा ही रखनी चाहिए।
आचार्य महाश्रमण।