मां घाघरबुरी मंदिर के पास नदी में डूबा युवक, तलाश जारी
आसनसोल । मां घाघरबुरी मंदिर के पास गुरुवार की शाम नदी पार करने के दौरान एक युवक नदी में गिर गया। जिसके बाद उसकी तलाश में नगर निगम और सिविल डिफेंस तथा दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है। मौके पर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा सूचना पाकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक युवक के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर पहुंचे है। युवक का अभी तक शिनाख्त नहीं हुआ है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि गुरुवार शाम एक युवक बैग लेकर जा रहा था। उन लोगों ने उसे मना किया। लेकिन वह जबरन नदी पार करने लगा। तभी वह नदी में गिरकर डूब गया। गुरुवार शाम अंधेरा होने के कारण उसकी तलाश नहीं की जा सकी। आज सुबह सिविल डिफेंस, दमकल विभाग की टीम तलाशी शुरू की है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।