सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ने मनाया हिंदी दिवस
आसनसोल । कोर्ट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल की ओर से हिंदी दिवस के मद्देनजर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। स्कूल के बच्चों ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ भी किया। संस्था की द्वारा विभिन्न स्कूलों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में हिंदी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये विद्यार्थियों के साथ ही सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थाओं एवं लोगों को
भी सम्मानित किया गया। कुल्टी मदद फाउंडेशन के रवि शंकर चौबे एवं रामाधार सिंह भी इस अवसर पर सम्मानित हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि दुर्गापुर के राजभाषा अधिकारी कमलेंन्दू मिश्रा ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से हिंदी को साजिश के तहत दबा कर हमारी संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश की गई। हिंदी हमारी मातृभाषा है और वह हमे
हमारी मां जितनी प्यारी है। उन्होंने कहा कि किसी की मां सुंदर न होने पर उनको बदला नहीं जाता नहीं मां केवल एक और एक ही रहती है। आज हिंदी को और सुंदर सुशोभित करने का दायित्व सब हिंदी भाषा भाषियों का है। उनका कहना है कि दूसरी भाषा सीखकर उनका भी सम्मान करना चाहिए लेकिन हिंदी को अपनी मां के समान समझना चाहिए। मंच का संचालन ममता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक मनोज कुशवाहा ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही
समाज के लिए कुछ करने की जरूरत महसूस हुई । डेढ़ साल से संस्था ने विभिन्न लोगों को मदद की। आज हम लोग हिंदी दिवस मना रहे हैं आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे। संस्था की मदद करने वालो का भी उन्होंने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीसी कॉलेज के प्रोफेसर विजय नारायण मिश्र, शिक्षा रत्न प्राप्त अरुण कुमार, बीबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर संजीव पांडे, हीरापुर थाना के ओसी विनय नायक मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा संस्था के भोला सिंह, उदय भानु, संतोष भगत, अमर महतो, बिट्टू यादव, विजय प्रसाद, पप्पू श्रीवास्तव, विनय रजक, प्रेम शर्मा, पंकज चौरसिया, राजकुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।