श्रीराम कथा और श्रीराम महायज्ञ के मद्देनजर निकाली गई कलश यात्रा
बर्नपुर । श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के सानिध्य में बर्नपुर में श्रीराम कथा और श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा, इसे लेकर भव्य कलश यात्रा बर्नपुर में निकाली जाएगी, इसे देखते हुए विभिन्न स्थानों से धर्माचार्यों का आगमन भी आरंभ हो गया है। शुक्रवार को बर्नपुर में शिवस्थान में पहुंचे चार कुंभ के मेले का आयोजन करने वाले अखाड़ों में अखिल भारतीय पंच रामानंदी निर्वाणी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मदास जी महाराज और ओंकारेश्वर नाथ जी महाराज का नरसिंहबांध बालाजी धाम के प्रमुख संतोष भाई जी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्रीराम कथा वाचक स्वामी श्री दिलीप त्यागी दास जी महाराज ने बताया दिनांक 4 जून से लेकर 11 जून 2023 तक श्रीराम कथा का आयोजन बर्नपुर शिवास्थान में होगा। इस आयोजन के मुख्य विशेषता यह है कि बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों से राष्ट्रीय स्तर के धर्माचार्य की उपस्थिति इस कथा के दौरान होंगे। नौ दिवसीय भव्य कथा का आरंभ कलश यात्रा 3 जून से होगा। इसमें विशेष रूप से अष्टोत्तर सत्र यानी कि 108 जोड़ो के साथ इस यग में आहुति दी जाएगी।